सावधान! बच्चों को खंभो से रखें दूर, सोनीपत से सामने आया है चौंकाने वाला वीडियो - electric pole
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के सोनीपत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के सामने कुछ बच्चे खेल रहे थे. एक 9 साल का बच्चा पहले पानी में खेलते हुए पास में बने खंभे से जा लगता है, जिसके बाद उसको करंट लग जाता है और वो खंभे से चिपक जाता है. इस दौरान बाकी बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के लोग बाहर आते हैं और किसी तरह उस बच्चे को खंभे से अलग करते हैं. इस दौरान कई और लोगों को भी करंट के झटके लगे. ये गन्नौर के महादेव नगर की घटना है.