आंखें खोलो सरकार! महिला ने अस्पताल के बाहर दिया बच्चे को जन्म, डॉक्टर ने भर्ती से कर दिया था इनकार - दीप चंद बंधू
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली सरकार के दीप चंद बंधू हॉस्पिटल में बीती रात एक महिला ने हॉस्पिटल इमरजेंसी के बाहर ही बच्चे को जन्म दे दिया. आरोप है कि हॉस्पिटल प्रशासन ने उसे चेक किये बिना ही किसी दूसरे हॉस्पिटल जाने को कह दिया. दर्द से कहराती महिला की मदद वहां मौजूद लोगों ने की और बड़ी मुश्किल से उसकी जान बची. जिसके बाद नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता हॉस्पिटल पहुंचे तो हॉस्पिटल ने ऐसी घटना होने से ही इंकार कर दिया, लेकिन बाद में महिला भी उसी हॉस्पिटल में मिली. विजेंद्र गुप्ता को महिला ने खुद सारी घटना की जानकारी दी. मामला सामने आने के बाद हॉस्पिटल की गायनी हेड ने स्वीकार किया कि यह बड़ी गलती है. बिना जांच किये ही मरीज को कॉम्प्लिकेटेड बता दिया. जिसके बाद विजेंद्र गुप्ता ने इस पर कड़ी करवाई की मांग की है.