घर पर उठाएं वेज सैंडविच का लुत्फ, हरी चटनी के साथ गरमा-गरम परोसें.. - ताजा चटनी के साथ
🎬 Watch Now: Feature Video
सैंडविच एक ऐसा स्नैक है, जो हमेशा से ही पसंद किया जाता रहा है. आप इसे अपने नियमित भोजन में भी शामिल कर सकते हैं. फिर चाहे नाश्ता हो, दोपहर का भोजना हो या फिर शाम का स्नैक. जब खाना बनाने का मूड न हो तो इस आसान और टेस्टी रेसिपी का विकल्प सही रहता है. आज हम आपके साथ वैज सैंडविच की रेसिपी शेयर करेंगे, जो भारत में काफी पसंदीदा और फेमस है. उबले आलू, हरा धनिया और प्याज में भारतीय मसाले सैंडविच का स्वाद कई गुना ज्यादा बढ़ा देते हैं. आप अपनी इस डिश को और भी अधिक पौष्टिक बनाने के लिए इसमें कुछ और सब्जियां भी शामिल कर सकते हैं. तो सीखिए एकदम आसान रेसिपी और ताजा चटनी के साथ उठाएं इसका आनंद...
Last Updated : Aug 28, 2020, 2:40 AM IST