जेफ बेजोस ने मून-लैंडर का खुलासा किया - Aerospace Company Blue Origin
🎬 Watch Now: Feature Video
वाशिंगटन: अमेजन और अमेरिका स्थित एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के संस्थापक जेफ बेजोस ने 2024 तक चंद्रमा पर जाने की अपनी योजना के बारे में जानकारी देते हुए यहां वाल्टर ई वाशिंगटन कन्वेंशन सेंटर में एक छोटे रोवर के साथ 'ब्लू मून' नामक एक नए चंद्रमा-लैंडर का अनावरण किया.