Rajiv Gandhi birth anniversary: राहुल गांधी ने वीरभूमि पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की - Rajiv Gandhi birth anniversary
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 77वीं जयंती है. इस मौके कांग्रेस नेता राहुल गांधी, गुलाम नबी आज़ाद और अधीर रंजन चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77 वीं जयंती पर वीरभूमि पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. बता दें, हर साल 20 अगस्त को राजीव गांधी की जयंती को राष्ट्रीय सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य भारत में सभी धर्मों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकता, शांति, स्नेह और सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना है. राजीव गांधी ने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं के जरिए देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का बीड़ा उठाया था. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने कहा था, 'भारत एक प्राचीन देश है, लेकिन एक युवा राष्ट्र है; और हर युवा की तरह हममें भी अधीरता है. मैं भी युवा हूं और मेरा भी एक सपना है. मैं ऐसे भारत का सपना देखता हूं जो मानवता की सेवा में मजबूत, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और दुनियाभर के देशों में अग्रणी हो.'