Nawab Malik vs Sameer Wankhede: एक्ट्रेस पत्नी क्रांति वानखेड़े बोलीं- मिल रही जलाने की धमकी - आर्यन खान

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Oct 26, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 5:51 PM IST

नवाब मलिक द्वारा समीर वानखेड़े पर फोन टैप का आरोप पर समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति वानखेड़े ने कहा कि ये सारे दावे झूठे हैं और अगर उनके (नवाब मलिक) पास ऐसा कोई सबूत है तो वे (नवाब मलिक) कोर्ट में पेश करें तभी उस पर न्याय होगा. ट्विटर पर कोई भी कुछ भी लिख सकता है जो सच नहीं हो जाएगा. फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के आरोप पर क्रांति रेडकर वानखेड़े ने कहा कि समीर वानखेड़े के पूरे गांव का सर्टिफिकेट देख लीजिए, उनके पूरे वानखेड़े परिवार का सर्टिफिकेट देख लिजिए। एक इंसान झूठा सर्टिफिकेट बनवा सकता है, पूरा गांव थोडी न बनवा सकता है सर्टिफिकेट. उन्होंने अपने पति का बचाव करते हुए कहा कि समीर वानखेड़े एक ईमानदार अफसर हैं तो मुझे लगता है कि उनके काम करने की शैली से बहुत लोगों को अड़चन होती होगी, बहुत लोग चाहते होंगे कि वह कुर्सी से हट जाएं और उनका गुज़ारा चलता रहे. तो इसलिए चाहते हैं कि ये हट जाएं और उनको तकलीफ न हो. सुरक्षा को लेकर क्रांति ने कहा कि हमें सुरक्षा दी गई है क्योंकि हमें जान का खतरा है. हमें, हमारे बच्चों को और मेरे परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है. कोई हमारी तरफ देखता है तो लगता है कि क्यों देख रहा है. हमने सारे मैसेज संभाल कर रखे हैं और समय आने पर सामने रखेंगे.
Last Updated : Oct 26, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.