'सुनो केजरीवाल..सुनो योगी' ट्विटर वॉर पर अरविंद, जनता ने उम्मीदों से भेजा, गाली-गलौज के लिए नहीं - delhi cm arvind kejriwal
🎬 Watch Now: Feature Video
बीती देर रात दो मुख्यमंत्रियों के बीच 'ट्विटर वॉर' हुआ. जिसमें यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक दूसरे को 'सुनो केजरीवाल..सुनो योगी' तक कह डाला. जिस पर अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हम जितने भी लोग जिम्मेदार पदों पर बैठे हैं, हमें जनता ने उम्मीदों के साथ चुन कर भेजा है. हमें तू-तू मैं-मैं, गाली-गलौज और आरोप-प्रत्यारोप करने के लिए नहीं भेजा है, लेकिन जिस तरह से उन पर आरोप लगाए गए, वो न कोई मुद्दा था और न ही कोई कारण था. इसलिए उसका जवाब देना जरूरी था. जो कहना था, वो ट्टिटर पर कह चुके हैं. केजरीवाल की राजनीति जनता के लिए समर्पित है. उन्हें केवल जनता के मुद्दों पर ही काम करना आता है.