भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच आज, युवा भारतीय टीम दो-दो हाथ के लिए तैयार - वेदर रिपोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
By PTI
Published : Dec 10, 2023, 7:15 AM IST
रविवार को किंग्समीड में मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज युवा भारतीय टीम के लिए भारी चुनौती होगी. भारतीय टीम में चोटिल कप्तान हार्दिक पंड्या, मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रित बुमरा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं होंगे. हालांकि सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया है. सीरीज में रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार और अक्षर पटेल जैसे युवा क्रिकेटर चमके हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम में भी मुख्य तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और लुंगी एनगिडी नहीं होंगे. फिर भी घरेलू मैदान पर प्रोटियाज युवा भारतीय टीम के सामने भारी चुनौती पेश करेंगे.
सूर्यकुमार यादव ने रविवार को स्वीकार किया कि विश्व कप फाइनल में मिली निराशाजनक हार को भुलाना काफी मुश्किल है लेकिन भारतीय कप्तान ने हाल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला में मिली जीत को दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाली करार दिया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में टीम को निर्भीक क्रिकेट खेलने की बात कही. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ निर्भीक क्रिकेट खेला और हमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा ही खेलने की जरूरत है. मैंने खिलाड़ियों से कहा कि वे वैसा ही क्रिकेट खेले जैसा वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हैं.