बजरंग पूनिया के घर जाेरदार जश्न, खुशी के आंसू नहीं राेक पाए घरवाले, देखिए VIDEO - haryana wrestler bajrang punia bronze medal
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया (Haryana Wrestler Bajrang Punia) ने टाेक्याे ऑलंपिक में देश के लिए कांस्य पदक (Bajrang Punia Bronze) अपने नाम कर लिया है. उन्होंने कजाकिस्तान के रेसलर Daulet Niyazbekov को 8-0 से शिकस्त दी है. बजरंग पूनिया की जीत पर पूरे देश के साथ ही उनके गांव में भी जश्न का माहौल है. बजरंग पूनिया की जीत के बाद उनके बड़े भाई की आंखें खुशी के आंसू से भर आई. वो सिर्फ इतना ही कह सके कि अगली बार उनका भाई देश के लिए गोल्ड जरूर लेकर आएगा.