वालोंग में दिखा दुनिया का दुर्लभ पक्षी कोकलास तीतर - कोकलास तीतर
🎬 Watch Now: Feature Video
अरुणाचल के तिनसुकिया स्थित वालोंग में दुनिया का दुर्लभ पक्षी कोकलास तीतर पाया गया है. जिसे पक्षी विज्ञानी बिनंदा हाती बरुआ ने कैमरे में कैद किया है. आपकाे बता दें कि कोकलास तीतर एक दुर्लभ पक्षी है जो केवल दक्षिणी तिब्बत या चीन में पाया जाता है. यह पक्षी अब अरुणाचल प्रदेश में कोकलास तीतर की लुप्तप्राय प्रजातियों काे लेकर एक नई उम्मीद जगा रहा है. बिनंदा हाटी बरुआ का कहना है कि विभिन्न पार्कों, अभयारण्यों और गांवों में पक्षी पर्यटन द्वारा समस्या का समाधान किया जा सकता है. इसलिए सरकार से अनुरोध है कि इस पर महत्व दें.