Giant Rare Insect Found: व्यक्ति के आंगन में मिला बेहद दुर्लभ विशाल कीड़ा, जिसकी जिंदगी सिर्फ एक हफ्ता - दुर्लभ कीट
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 11, 2023, 5:47 PM IST
उत्तरा कन्नड़ के कारवार मे ताड़ से भी बड़ा एक दुर्लभ कीट, जिसे भारत में जायंट कहा जाता है, अंकोला में पाया गया है. यह कीट तालुक के असलागड्डे के ज्योति नाइक के घर के आंगन में पाया गया. जब यह पतंगा पक्षियों द्वारा खाया जाने वाला था तो एक स्थानीय व्यक्ति गोविंदा नायक ने उसे देख लिया और बचा लिया. उन्होंने इसकी सूचना वन रेंजर गोपाल नायका को दी. आमतौर पर कई लोग इसे तितली समझते हैं. दरअसल यह कोई तितली नहीं, बल्कि एक विशालकाय कीट है. इसका वैज्ञानिक नाम 'अटाकस एटलस' है जो एक एटलस कीट या पतंगा है. इसकी एक और विशेष विशेषता इसका जीवन काल है, जो सिर्फ एक सप्ताह का होता है.