पेट्रोल के बढ़े दाम तो युवक करने लगा गधे की सवारी
🎬 Watch Now: Feature Video
पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में अनंतपुर जिले के रायदुर्गम में रहने वाले धोबी ने अपनी गाड़ी को दिन-प्रतिदिन की जरूरतों के लिए गधा गाड़ी में बदल दिया है. अपने काम के सिलसिले में सुरेश को नियमित रूप से घर-घर जाकर कपड़े लेने के लिए करीब 20 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था. कीमतें बढ़ने के बाद रोज ईंधन वाली गाड़ी का इस्तेमाल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. धोबी सुरेश ने कहा कि दाम बढ़ने के बाद पेट्रोल भरवाना बोझ लगने लगा था और आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं है इसलिए एक बार में 16 हजार का गधा खरीद कर और 10 हजार का गाड़ी का खर्चा लगाकर एक गधा गाड़ी बनवाई. यह देख अन्य धोबियों ने भी गधा गाड़ी बनाने का सोचा लेकिन अब गधे की कीमत बढ़कर 25 हजार के लगभग हो गई है, इसलिए धोबी सरकार से गधों की कीमतें कम करने की मांग कर रहे हैं.