कोरोना से प्रभावित है असम का यह नेत्रहीन स्कूल, आ रहीं यह मुश्किलें - देश में कोरोना वायरस
🎬 Watch Now: Feature Video
देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस वायरस से देश का लगभग राज्य प्रभावित हैं. इससे हर नागरिक डरा हुआ था. यहां तक की नेत्रहीन लोग भी इससे डरे हुए हैं. ऐसी ही घटना असम में नगांव जिले में देखने को मिला है. नगांव के बरहामपुर के रहने वाले श्रीमंत शंकर मिशन का स्कूल कोरोना के चलते बंद हैं, जिसके चलते वह दयनीय जीवन जी रहे हैं. हालांकि स्कूल बंद है फिर भी वह अपने शिक्षकों द्वारा निर्देशित सामाजिक दूरियों के मानदंडों के अनुसार स्कूल के छात्रावास में रह रहे हैं. छात्रावास के एक छात्र ने ईटीवी भारत से कहा कि छात्रावास के कमरों के अंदर हम सोशल डिस्टेंसिंग मानदंड का पालन कर रहे हैं, लेकिन समस्या तब है आती है, जब हमें बाहर जाना होता है. हम लोगों को कमरे के बाहर जाने के लिए एक दूसरों की मदद लेनी पड़ती है. उस समय का सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना मुश्किल हो जाता है. स्कूल की शिक्षिका निपुरामा भर्राचार्य ने कहा कि कोरोना वायरस ने नेत्रहीन लोगों को काफी हद तक प्रभावित किया है, क्योंकि वह सीखने की ब्रेल लिपि का प्रयोग करते हैं. इस वजह से उन्हें अध्ययन करते समय पुस्तकों को छूने की आवश्यकता होती है. हम यूट्यूब पर पाठ रिकॉर्ड करने और अपलोड करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह मुश्किल है.