भूख ऐसी कि सड़क पर गिरा खाना खाने को मजबूर हुई वृद्धा - social media viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल को दर्द से भर देने वाली भूख की कहानी सामने आई है. भूख ऐसी कि एक वृद्धा को सड़क पर गिरा खाना उठाकर पेट भरना पड़ा. यह हृदय विदारक वीडियो ओडिशा के मालकानगिरि का है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जहां कोरोना काल में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है वहीं, 70 साल की इस असहाय वृद्धा को जमीन पर गिरे खाने से अपना पेट भरना पड़ा. दरअसल ये वृद्धा कलाहांडी जिले के कोकसरा ब्लॉक की दुर्गा हैं जो अपने परिवार के साथ मालकानगिरि शहर में रहती हैं. दुर्गा का पूरा परिवार मजदूरी कर पेट पालता है. बताया जाता है कि मंदिर से लौटने के दौरान उसके पास रखा खाने का पैकेट सड़क पर गिर गया था. भूख के मारे दुर्गा ने वहीं, उस खाने को सड़क से उठाकर खाना शुरू कर दिया जिसे एक स्थानीय ने अपने मोबाइल से कैद कर लिया.