साड़ी पहन कर एक्सरसाइज करती महिला का वीडियो वायरल - महिला का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
आपने साड़ी पहने महिलाओं को बाइक चलाते या घोड़े पर की सवारी के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर देखे होंगे, लेकिन अब साड़ी पहन कर जिम में एक्सरसाइज करती एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, लॉकडाउन के बाद जिम शुरू होने से उत्साहित पुणे निवासी शरवारी इनामदार ने साड़ी पहनकर और एक्सरसाइज कर अनोखे अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की. लॉकडाउन से पहले वह नियमित रूप से जिम जाती थीं, लेकिन लॉकडाउन के बाद जिम बंद हो गए. बता दें कि डॉ शरवरी आयुर्वेद में एमडी हैं, पावर लिफ्टर हैं. वह चार बार 'स्ट्रॉन्ग वुमन' का खिताब भी जीत चुकी हैं.
Last Updated : Jun 18, 2021, 8:16 PM IST