विभा उषा राधाकृष्णन केरल की पहली ट्रांसवुमन एमबीबीएस डॉक्टर बनीं
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Dec 31, 2023, 11:09 AM IST
पलक्कड़ की रहने वाली विभा उषा राधाकृष्णन केरल की पहली ट्रांसवुमन एमबीबीएस डॉक्टर बन गई हैं. कई चुनौतियों से लड़ते हुए डॉ. विभा राधाकृष्णन ने अपने सपने को पूरा किया. उन्होंने कहा कि एक पुरुष के शरीर के अंदर वो खुद को अभिव्यक्त करने में असमर्थ थीं. विभा राधाकृष्णन ने कहा कि पुरुष के रूप में जन्म लेना और स्त्री संबंधी प्राथमिकताएं व्यक्त करना समाज में कभी स्वीकार नहीं किया जाता है. उन्होंने कहा कि उन्हें खुद को अपनाने में भी बहुत समय लगा. राधाकृष्णन ने कहा कि वो पांच साल की थीं तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ था कि वो एक महिला नहीं बल्कि एक पुरुष हैं. राधाकृष्णन ने बताया कि उनकी मां शुरू में उनके लिए परेशान थीं. ट्रांसजेंडर समुदाय को सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि समाज को उनके जैसे लोगों के लिए ज्यादा दयालु होना चाहिए.