VIDEO: वर्मा सर 'पुष्पा' स्टाइल में समझाते हैं फिजिक्स-केमिस्ट्री के फार्मूले - पुष्पा नाम सुनकर फ्लावर समझे क्या
🎬 Watch Now: Feature Video
फिजिक्स ऐसा विषय है जिसे पढ़ने और पढ़ाने में शिक्षक से लेकर छात्रों तक के पसीने छूट जाते हैं. गंभीरता और मन लगाकर पढ़ने की नसीहत छात्रों को माता-पिता और बड़े बुजुर्ग देते हैं ताकि भविष्य में कुछ बेहतर कर सके. लेकिन सारण में वर्मा सर की क्लास में बच्चे हंसी ठिठोली के साथ फिजिक्स पढ़ते हैं. वर्मा सर भी फिजिक्स के मुश्किल से मुश्किल नियमों को फिल्मों के डायलॉग और गानों (teaches students through songs and dialogues in saran ) से जोड़कर आसानी से समझाते हैं. बच्चों को पढ़ाते हुए वर्मा सर का एक वीडियो सामने आया है जिसकी सभी चर्चा कर रहे हैं. क्या है खासियत देखें वीडियो...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST