महाराष्ट्र : जमीन को लेकर साहूकार और किसान की पत्नी में मारपीट, वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में कथित साहूकार और किसान की पत्नी आपस में मारपीट कर रही हैं. किसान की पत्नी का आरोप है कि साहूकर उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है. यह वीडियो नागपुर जिले के भीवापुर तालुका के वकेश्वर का है. किसान की पत्नी ने बताया कि उसने 2017 में साहूकार से दो लाख रुपये ऋण लिया था. इसके बदले में उसने अपनी दो एकड़ जमीन गिरवी रखी थी. जब वह पैसे वापस देने गई तो उन्होंने कहा कि वह उनकी जमीन है और मारपीट करने लगी.