दमन : लॉकडाउन के बाद पहली बार बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक - tourists visiting daman
🎬 Watch Now: Feature Video
केंद्रशासित प्रदेश दमन-दीव में कोरोना लॉकडाउन के पांच महीने बाद फिर से पर्यटकों का आना शुरू हो गया है. रविवार को बड़ी संख्या पर्यटक दमन पहुंचे और बीच पर सैर किया. दमन के लाइट हाउस, जामपोर बीच व देवका बीच पर बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंचे और लॉकडाउन के बाद पहली बार बीच पर खुलकर आनंद उठाया. लोगों ने कोरोना महामारी के मानदंडों का पालन किया. अधिकांश पर्यटक मुंबई और गुजरात से आए थे. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने खुशी का इजहार किया.