इन वादियों को नहीं देखा तो क्या देखा... देखें हसीन नजारे - हेमकुंड साहिब ट्रेकिंग रूट
🎬 Watch Now: Feature Video
सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं. लेकिन पर्यटक फूलों की घाटी के साथ हेमकुंड साहिब भी पहुंच कर पवित्र सरोवर में स्नान कर रहे हैं. साथ ही यहां के खूबसूरत नजारों का दीदार कर रहे हैं. हालांकि, कोरोना महामारी के चलते हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे और लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट अभी नहीं खुले हैं. बीते 1 जुलाई को नंदादेवी बायोस्फीयर (Nanda Devi Biosphere Reserve) की ओर से फूलों की घाटी (Valley of Flowers) देशी, विदेशी, आम पर्यटकों की आवाजाही लिए खोल दी गई थी. कोरोना संक्रमण के चलते घाटी में प्रवेश करने से पहले पर्यटक के पास RT-PCR, ट्रू नॉट, रैपिड एंटीजन टेस्ट की 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य है. इन दिनों भी फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब में पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो गया है.
Last Updated : Aug 24, 2021, 7:11 PM IST