आंध्र प्रदेश : आठ जून से तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन कर सकेंगे भक्त
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के तिरुमला में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर को आठ जून से भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. इस दौरान भक्त सिर्फ श्रीवारी दर्शन ही कर सकेंगे न कि पुष्करणी दर्शन. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम ट्रस्ट के अध्यक्ष वाईवी रेड्डी ने बताया कि मंदिर परिसर को खोलने के लिए राज्य सरकार ने अनुमति दी है. मंदिर परिसर सुबह साढ़े छह बजे से शाम साढ़े सात बजे तक भक्तों के लिए खुला रहेगा. मंदिर में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बच्चे और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का प्रवेश वर्जित रहेगा. संक्रमण को देखते हुए एक घंटे में सिर्फ 500 भक्त ही तिरुपति बालाजी के दर्शन कर सकेंगे.
Last Updated : Jun 21, 2020, 7:07 PM IST