नंदनकानन में बाघिन मेघा ने दिया तीन शावकों को जन्म - Tigress megha gives birth to 3 cubs
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क में बाघिन 'मेघा' ने तीन शावकों को जन्म दिया. शावकों के जन्म के साथ चिड़ियाघर में बड़ी बिल्लियों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है. चिड़ियाघर के अधिकारी सीसीटीवी के माध्यम से नवजात शिशुओं को देख रहे हैं. चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा कि बाघिन और शावकों की हालत स्थिर है.