Tamilnadu Man Arrested: चलती ट्रेन से सह यात्री को धक्का देने वाला तमिलनाडु का युवक गिरफ्तार - ट्रेन सह यात्री की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
मैंगलोर-तिरुवनंतपुरम मालाबार एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक युवक ने अपने सह यात्री को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया था. सोमवार को रेलवे पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी तमिलनाडु के शिवगंगा का मूल निवासी सोनाई मुथु (48) है. यह घटना केरल के कोझिकोड जिले के कोइलंडी की है. जब यह वारदात हुई, तब वहां कुछ और यात्री भी मौजूद थे, जिसमें से एक ने चलती ट्रेन से युवक को धक्का देने का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया था. इसी वीडियो के आधार पर रेलवे पुलिस ने जांच की और आरोपी सोनाई मुथु को गिरफ्तार किया. हालांकि, मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों व्यक्ति प्रवासी श्रमिक थे. पांच मार्च की रात करीब 10.30 बजे को ट्रेन में सफर के दौरान दोनों में बहस हो गई और बाद में सोनाई मुथु ने बोगी के गेट पर खड़े युवक को धक्का दे दिया. अन्य यात्रियों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद जब ट्रेन कोझिकोड पहुंची तो रेलवे पुलिस ने मुथु को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. सोनाई मुथु ने यह भी कहा कि वह उस युवक को नहीं पहचानता था. पुलिस का कहना है कि दोनों नशे में थे. मृतक युवक के शव को कोझीकोड मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखा गया है. मामले की जांच की जा रही है. घटनास्थल से खून और बालों के नमूने लिए गए हैं.