बग्गा ने वीडियो जारी कर माइनॉरिटी कमीशन का किया धन्यवाद, जानें वजह - दिल्ली की आज की बड़ी खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा पर फिर से गिरफ्तारी का खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि पंजाब के मोहाली की एक अदालत ने बग्गा के खिलाफ अप्रैल में दर्ज एक मामले में शनिवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इसके बाद से बग्गा घर से गायब हो गए. अब उन्होंने एक वीडियो जारी कर माइनॉरिटी कमीशन का धन्यवाद किया है. बग्गा ने कहा कि कमीशन ने पंजाब पुलिस द्वारा उन्हें पगड़ी नहीं पहनने देने के मामले में पंजाब सरकार को नोटिस भेजा है. पंजाब पुलिस को बार-बार कहने के बावजूद उन्होंने पगड़ी नहीं पहनने दी, जबकि सिख मर्यादा के अनुसार घर से बाहर बिना पगड़ी के नहीं निकला जाता है. तजिंदर बग्गा ने कहा कि पंजाब पुलिस की टीम में एक महिला स्टाफ ने भी उनसे कहा कि सर पगड़ी बांध लेने दीजिए. बावजूद इसके पंजाब पुलिस के जवान यह कहते रहे कि अब इसकी पगड़ी तो पंजाब में बंधेगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST