देखें: मैसूर के स्कूल परिसर में हाथी के घुसते ही छात्र भागे

By

Published : Feb 4, 2022, 5:54 PM IST

thumbnail
मैसूर: मैसूर जिले के हुनसूर तालुक के नागौपुरा गांव के एक सरकारी हाई स्कूल में गुरुवार को एक हाथी घुस गया (Elephant In The School). यह देख स्कूल परिसर में खेल रहे छात्र भाग खड़े हुए. शिक्षकों समेत छात्रों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. बाद में हाथी गांव की सड़कों पर घूमता रहा और वापस जंगल में चला गया. फिर शुक्रवार को हाथी ने (Elephant Return To Village ) गांव में प्रवेश किया. हाथी को डराने के लिए बाइक सवार आगे आए तो इसने 3 बाइक को कुचल दिया. हालांकि, कोई घायल नहीं हुआ. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. तीन हाथी हैं जो नागरहोल नेशनल पार्क (Nagarhole National Park) से नागपुरा और पंजल्ली समेत नजदीकी गांवों में आ रहे हैं. लोग संबंधित अधिकारियों, वन विभाग और विधायकों से कार्रवाई करने का आग्रह कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.