जानें किन्नौर का यह गांव क्यों है खास, मिल चुका है राष्ट्रपति सम्मान - Rakcham village in Kinnaur, Himachal Pradesh
🎬 Watch Now: Feature Video
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में रक्छम गांव अब राष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है. रक्छम को स्वच्छता के लिए राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित किया जा चुका है. गौरतलब है कि साल 2002 में इस गांव में भीषण अग्निकांड हुआ था. इस अग्निकांड में पूरा का पूरा गांव जलकर खाक हो गया था. गांव के लोगों ने डेढ़ से दो साल के अंदर एक दूसरे की सहायता से गांव को फिर से बसाया. रक्छम गांव प्रकृति के गोद में बसा एक बहुत ही सुंदर गांव है. इस गांव की पहाड़ियां 12 महीने बर्फ की चादर से ढकी रहती हैं. देश विदेश से पर्यटक और शोधकर्ता यहां की भौगोलिक परिस्थितियों से अवगत होने के लिए आते हैं. गांव में प्लास्टिक से बनी चीजों को खुले में फेंकने पर प्रतिबंध है. गांव में गंदगी फैलाने वाले पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है. गांव में चंडीगढ़ की तर्ज पर सूचना बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि कोई भी पर्यटक क्षेत्र में घूमने के दौरान इधर उधर भटक न जाए. यह गांव केवल पर्यटकों के लिए नहीं, बल्कि बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों की पसंदीदा जगह भी है. यहां कई बड़े बॉलीवुड के सितारों ने अपनी फिल्मों की शूटिंग की है.