लॉकडाउन में किसान परेशान, खेतों में खड़ी फसल कटाई के लिए तैयार - corona virus
🎬 Watch Now: Feature Video
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर देखने को मिल रहा है. इसकी वजह से हजारों लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि लाखों लोग इसके संक्रमण में आ चुके हैं. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन की घोषणा हुई है. खेतों में लहलहाती फसल कटाई का इंतजार कर रही हैं. लेकिन लॉकडाउन की वजह से उसे काटने के लिए मजदूर ही नहीं पहुंच रहे हैं. जो फसल कट भी चुकी है, उसे मंडी तक ले जाना संभव नहीं है. किसानों को न तो मजदूर मिल रहे हैं और न ही मशीनें. राजस्थान के झालावाड़ में इस साल 1 लाख 35 हजार हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बुआई की गई है. जिससे औसतन 4 लाख 72 हजार 500 मेट्रिक टन गेहूं का उत्पादन होता है. लेकिन लॉकडाउन के चलते इस बार 15 से 20 प्रतिशत खेतों में गेहूं की फसल की कटाई नहीं हो पाई है.