लोक सभा में बोलीं सोनिया, CBSE के सवाल में Misogyny, माफी की मांग - CBSE question on Women
🎬 Watch Now: Feature Video
सोनिया गांधी ने आज लोक सभा में 10वीं की परीक्षा में अंग्रेजी विषय में पूछे गए कथित आपत्तिजनक सवाल पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि सीबीएसई को इस मामले में बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वे छात्रों और उनके अभिभावकों द्वारा किए जा रहे विरोध का समर्थन करती हैं. सोनिया ने महिलाओं से जुड़े सीबीएसई के सवाल के इस प्रकरण को लैंगिक रूढ़िवादिता को बढ़ावा देने वाला और महिलाओं के खिलाफ करार दिया. सोनिया के बयान के बाद कांग्रेस सांसदों ने सरकार से जवाब मांगा. हालांकि, स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सदन की परंपरा के मुताबिक जवाब दिया जाएगा. बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं कक्षा की परीक्षा के सवाल में एक वाक्य लिखा गया, महिलाओं की मुक्ति के कारण बच्चों पर माता-पिता के अधिकार समाप्त हो गए. एक अन्य वाक्य में लिखा गया, महिला (एक मां) अपने पति के तौर-तरीके को स्वीकार करके ही अपने से छोटों से सम्मान पा सकती है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं क्लास के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में महिलाओं से जुड़े ऐसे वाक्यों (CBSE question on Women) पर बवाल हो रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विवाद बढ़ता देख सीबीएसई ने मामले को विशेषज्ञों के पास भेज दिया है.