तमिलनाडु : पुलिस पर लात-घूसे चलाने वाले गिरफ्तार - Vathalgundu check post
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले (Dindigul district) में गश्त कर रही पुलिस को पीटने के आरोप में युवकों के एक समूह को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल, यह घटना डिंडीगुल में वाथलगुंडु चेक पोस्ट (Vathalgundu check post) की है. जहां दोपहिया वाहन में सवार छह युवकों के एक समूह ने अपने वाहन से पुलिस बैरिकेड्स को टक्कर मार दी थी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका और घटना के बारे में पूछताछ करने लगी. इसी दौरान युवक और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई. अचानक युवकों ने नारियल की टहनी से पुलिस को पीटना शुरू कर दिया. पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब उन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है.