सीधी बस हादसा में मरने वालों की संख्या हुई 51, टनल में अब भी जिंदगी की तलाश - टनल में अब भी जिंदगी की तलाश
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश के सीधी में हुए बस हादसे के आज तीन दिन बीत जाने के बाद भी लापता लोगों का सुराग नहीं लग पाया है. जिसके कारण लगातार सर्च ऑपरेशन भी जारी है और अब तक यह सर्च ऑपरेशन घटनास्थल से 35 किलोमीटर दूरी तक रीवा के गोविंदगढ़ स्थित सिलपरा नहर के टनल तक पहुंच गया है. जिसमें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम सहित दूसरे अन्य प्रदेशों के बलों द्वारा लापता लोगों की तलाश की जा रही है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सेना के एक टुकड़ी भी सर्च ऑपरेशन के लिए रीवा रवाना कर दी गई है. सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटन नहर में दो दिन पूर्व हुए भीषण सड़क हादसे में तकरीबन 51 लोग काल के गाल में समा गए थे. जिसके बाद प्रशासनिक अमला सक्रिय हुआ और अब लगातार जांच की बात करते हुए अन्य लापता लोगों की तलाश कर रहा है. तभी सड़क हादसे के बाद शुरू हुए सर्च ऑपरेशन में प्रशासनिक टीम ने 51 लोगों की डेड बॉडी को नहर से बाहर निकाल लिया. मगर अभी भी तीन से चार लोग लापता हैं. जिनकी तलाश लगातार प्रशासन के द्वारा की जा रही है. लेकिन 3 दिन बीत जाने के बावजूद अब तक प्रशासनिक अमला लापता लोगों की खोज खबर लेने में नाकामयाब रहा है. इसके लिए प्रशासन के द्वारा तकरीबन 35 किलोमीटर के क्षेत्र में नहर के अंदर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और अब सर्च ऑपरेशन रीवा जिले के गोविन्दगढ स्थित टीकर गांव के सिलपरा नहर की टनल तक पहुंच गया है. जहां पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों के साथ दूसरे प्रदेशों का बल भी लगाया गया है. लगातार सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है तथा नहर के टनल में सर्चिंग की जा रही है. हालांकि अबतक लापता लोगों का कोई सुराग नहीं लग सका.