संसद में बोले भाजपा सांसद, India that is Bharat लिखने की परंपरा खत्म करें, यह संस्कृति का अपमान - MP Sanjay Seth
🎬 Watch Now: Feature Video
रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भारत के अलग नाम का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि अनादिकाल से भारत को भारत कहा जा रहा है तो फिर अब इसे 'इंडिया दैट इज भारत' (India that is Bharat) क्यों कहा जाने लगा है. उन्होंने कहा कि हमें हर चीज आंग्रेजों से उधार लेने की जरुरत क्यों है. अंग्रेजों को हिंदुस्तान बोलने में परेशानी हुई तो उन्होंने इंडिया नाम दिया. ऐसे में देश को 'इंडिया देट इज भारत' (India that is Bharat) कहना देश की संस्कृति का अपमान है. यह न्यायसंगत नहीं है. 'इंडिया दैट इज भारत' (India that is Bharat) लिखने की परंपरा समाप्त होनी चाहिए.