महाराष्ट्र: लोअर परेल पुल पर सड़क हादसा, एक बाइक सवार की मौत - bike rider died
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र के मुंबई स्थित लोअर परेल पुल (Lower Parel bridge in Mumbai) पर कार चालक के अचानक यू-टर्न लेने से एक बाइक चालक की मौत हो गई. इस हादसे का लाईव वीडियो पुल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वीडियो में साफ देख सकते हैं कि दादर की ओर जा रहे एक कार ने अनाचक यू-टर्न ले लिया. तभी सामने से आया एक बाइक चालक अनियंत्रित होकर सड़क की दूसरी तरफ अन्य एक बाइक चालक से टकरा जाता है. इस हादसे के बाद कार वहां से फरार हो गया लेकिन दोनों बाइक चालक घायल हो गए. दोनों को नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बाइक सवार भावेश की मौत हो गई. दूसरे का इलाज जारी है. इस मामले में कार चालक का पता लगाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.