US कैपिटोल हिंसा पर बोले विशेषज्ञ- हिंसा ने ट्रंप समेत पूरे अमेरिका को किया शर्मसार
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस के संयुक्त सत्र में जो बाइडेन को राष्ट्रपति चुनाव में जीत का प्रमाण पत्र मिला है, जिसके बाद वे 20 जनवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन जाएंगे, लेकिन बीते दिनों प्रमाण पत्र लेते समय कैपिटोल भवन में एक अराजकता हुई. ट्रंप समर्थकों ने कैपिटल बिल्डिंग पर हमला कर दिया. अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हाल ही में यूएस कैपिटोल में घुसकर हिंसा और आगजनी की है. जिसके बाद ट्रंप के ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिये बैन कर दिया गया. वहीं अमेरिका में रह रहे भारतीयों के मुताबिक, हिंसा भड़काने के चलते डोनाल्ड ट्रंप ने शर्मनाक काम किया है. प्रवासी बंगाली इंजीनियर सुमंत घोष कहते हैं कि यह केवल ट्रंप के लिये शर्म की बात नहीं है, बल्कि ये पूरे अमेरिका के लिये शर्म की बात है.