असम का राज्य त्योहार 'रास' प्रारंभ - माजुली
🎬 Watch Now: Feature Video
'रास' असम के राज्य त्योहारों में से एक है. इसे रास महोत्सव कहा जाता है. 'रास' के दौरान कई हजार भक्त हर साल असम के पवित्र मंदिरों और सतारों को जाते हैं. यह असमिया समाज के हिन्दू समुदाय द्वारा मनाया जाने वाला एक धार्मिक त्योहार है. इस महोत्सव में भाओना, या पारम्परिक नृत्य नाटक दिखाए जाते हैं, जो हिन्दू पौराणिक कथाओं से कहानियों को दर्शाते हैं. माना जाता है कि इस द्वीप पर रास पूर्णिमा के दिन से भगवान और अन्य दिव्य विभूतियां निवास करती हैं. इसलिए पूर्णिमा के दिन से शुरू होने वाले रास त्यौहार के दौरान माजुली तीर्थयात्रा के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है.