जब जदयू सांसद ने पीके पर कहा...'दिखा दिया गया सही रास्ता..' - राजीव रंजन सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली हिंसा पर चर्चा में भाग लेते हुए जनता दल यू के सांसद राजीव रंजन सिंह ने प्रशांत किशोर पर भी तीखी चुटकी ली. जब एक सदस्य ने उनसे पूछा कि आप पीके पर कुछ बोलना चाहेंगे. इस पर सिंह ने कहा कि...उन्हें छोड़िए...तेल लेने गए वे...हो सकता है कि आप या आप जैसों ने ही उकसाया हो, इसी का नतीजा है कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. जानें पीके पर और क्या कुछ कहा उन्होंने..