रैगिंग के नाम पर थर्ड ईयर के छात्रों ने जूनियर को बेरहमी से पीटा - डूंगरपुर पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में बुधवार को थर्ड ईयर के छात्रों ने सेकंड ईयर के स्टूडेंट की रैगिंग के नाम पर जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित छात्र के शरीर पर कई जगह चोंटे आई हैं. घटना के दौरान मौजूद अन्य छात्रों ने रैगिंग और पिटाई का वीडियो बना लिया. इस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में इन दिनों सेकंड ईयर और फर्स्ट ईयर एमबीबीएस स्टूडेंट के एग्जाम चल रहे हैं. बुधवार दोपहर को परीक्षा के बाद छात्र बाहर निकले और कॉलेज परिसर के बाहर खड़े थे. आरोप है कि इसी दौरान थर्ड ईयर के कुछ छात्र वहां पर आए और पीड़ित समेत अन्य छात्रों की रैगिंग करना शुरू कर दिया. रैगिंग का विरोध करने पर सीनियर छात्रों ने पीड़ित के साथ लात-घूसों और लाठी से मारपीट शुरू कर दी. दूसरे जूनियर छात्रों ने बीच बचाव करते हुए छुड़वाने का प्रयास किया तो सीनियर छात्रों ने उनसे भी मारपीट की.