जापान के पीएम किशिदा ने मोदी के साथ खाये गोलगप्पे, देखें वीडियो - बुद्ध जयंती पार्क दिल्ली
🎬 Watch Now: Feature Video
नई दिल्ली में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बुद्ध जयंती पार्क का दौरा किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने बाल बोधि वृक्ष पर प्रार्थना करने के साथ ही पुष्प अर्पित किए. पार्क में टहलने के क्रम में दोनों नेताओं ने बात की. इसीक्रम में जापान के पीएम ने यहां गोल गप्पे, लस्सी और आम पन्ना का लुत्फ उठाया. बता दें कि नई दिल्ली पहुंचने पर पीएम किशिदा ने हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी के साथ बैठक की. इस मौके पर किशिदा ने इस साल मई में हिरोशिमा में होने वाली जी7 नेताओं की बैठक के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित किया. वहीं बैठक के बाद पीएम मोदी ने जापान के पीएम के द्वारा जी7 नेताओं के शिखर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किए जाने के लिए धन्यवाद दिया.