कोरोना से लड़ाई : टैक्सटाइल फैक्ट्री में बनाए जा रहे पीपीई किट व फेस मास्क
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना महामारी से लड़ने के लिए हर तरफ तैयारियां जोरों पर हैं. संक्रमण से बचाव के लिए फैक्ट्रियों में भी तेजी से काम शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में लुधियाना की टैक्सटाइल इंडस्ट्री में बड़ी संख्या में पीपीई किट्स और फेस मास्क बनाए जा रहे हैं. फैक्ट्री में कामकाज के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. फैक्ट्री में कार्यरत मजदूरों को रहने और खाने का प्रबंध भी फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री के अंदर ही कर रहे हैं. हालांकि फैक्ट्री मालिकों के पास फंड की कमी की बात भी सामने आ रही है. फैक्ट्री मालिक का कहना है कि उन्हें फंड की कमी तो है, फिर भी वह किसी भी तरह देश सेवा के लिए अभी कुछ दिनों तक मैनेज करेंगे. वहीं उनका यह भी कहना है कि अगर लॉकडाउन की मियाद तीन मई से ज्यादा बढ़ाई जाती है, तब फैक्ट्री को चाला पाना मुश्किल हो जाएगा और इसका असर फैक्ट्री में काम करने वालों पर भी पड़ेगा.