जज्बे को सलामः चक्रवात में फंसे 5 लोगों को जवानों ने बचाया - राजनगर आईआईसी ने अपने कंधे
🎬 Watch Now: Feature Video
चक्रवाती तूफान यास में फंसे पांच लोगों को चक्रवाती तूफान से बचा लिया गया. घटना ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले की है. जिले के सातभाया इलाके के मगरकंदा में फंसे पांच लोगों को पुलिस के जवानों ने बचा लिया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पुलिस वाले लोगों को नाव के जरिए नदी पार करा रहे हैं.