लॉकडाउन : बुजुर्ग के जन्मदिन को पुलिस ने बनाया खास, केक लेकर पहुंचे पुलिसकर्मी - वरिष्ठ नागरिक अश्वनी कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है. वहीं इस दौरान लगातार दिल्ली पुलिस लोगों की अलग-अलग तरीके से मदद कर रही है. लोगों के खास मौकों को भी वह भूल नहीं रही है और उसको भी यादगार बनाने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम जीके-2 निवासी 71 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक अश्वनी कुमार का बर्थडे मनाने के लिए केक लेकर उनके घर पहुंची. इस दौरान स्थानीय लोग भी शामिल रहे और पुलिस की मौजूदगी में वरिष्ठ नागरिक का जन्मदिन मनाया गया. पुलिसकर्मियों ने सायरन बजाकर जन्मदिन मनाया और जिप्सी पर केक भी कटवाया. वहीं इस दौरान वरिष्ठ नागरिक ने पुलिस का आभार व्यक्त किया.