Maoist arrested in Bastar: बस्तर में 24 घंटे के भीतर पांच नक्सली गिरफ्तार - कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर/सुकमा: छत्तीसगढ़ के कांकेर और सुकमा में 24 घंटे के भीतर पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कांकेर से 03 और सुकमा से 02 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. दोनों जिलों में हिंसा की कई घटनाओं में इन पांचों नक्सलियों का हाथ रहा है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी मीडिया के साथ साझा की है.
कांकेर पुलिस ने तीन नक्सलियों को किया गिरफ्तार: कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि "रविवार को कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में एक तलाशी अभियान के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) ने नक्सली, सुमंद उर्फ सुमन आंचला, संजय उसेंडी और परसराम थंगुल को पकड़ा है. तीनों गिरफ्तार नक्सली आगजनी, सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए विस्फोटक लगाने और क्षेत्र में अन्य हिंसक वारदातों को अंजाम देने में शामिल रहे हैं.
सुकमा पुलिस ने दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार: सुकमा में भी बीते शनिवार को मराइगुडा-लिंगनपल्ली रोड मोबाइल चेक पोस्ट पर एक महिला सहित दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सुकमा पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि "केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 208वीं कमांडो बटालियन फॉर रिजॉल्यूट एक्शन (कोबरा बटालियन) और जिला पुलिस बल की एक संयुक्त टीम ने नक्सल विरोधी अभियान के दौरान दो नक्सली मदवी हिंगे और मदवी मासा को गिरफ्तार किया. मिलिशिया के इन दोनों नक्सलियों ने पिछले साल सुकमा में निर्माण कार्यों में लगे वाहनों में आग लगा दी थी. नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई से लाल आतंक को झटका लग रहा है. ऐसे में ये गिरफ्तारी नक्सल मोर्चे पर सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है.