पीएम मोदी ने कुछ इस तरह मुलायम को किया याद, दी श्रद्धांजलि - prime minister narendra modi
🎬 Watch Now: Feature Video
मुलायम सिंह यादव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जाहिर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पीएम मोदी ने गुजरात के भरूच में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव को याद किया. उन्होंने कहा कि मुलायम का जाना देश के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा, 'मुलायम सिंह जी के साथ मेरा नाता बड़ा विशेष प्रकार का रहा है. जब हम दोनों मुख्यमंत्री के रूप में मिला करते थे, तब दोनों के प्रति एक अपनत्व का भाव अनुभव करते थे. उन्होंने याद किया कि कैसे मुलायम सिंह यादव ने 2019 में संसद में अपने भाषण में 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहा था. उन्होंने कहा, 'मुलायम जी की विशेषता थी कि उन्होंने 2013 में जो आशीर्वाद दिया उसमें कोई उतार-चढ़ाव नहीं आने दिया. राजनीतिक विरोधी बातों के बीच भी 2019 में संसद का आखिरी सत्र था, तब उन्होंने कहा था कि मोदी जी सबको साथ लेकर चलते हैं, इसलिए मुझे विश्वास है कि 2019 में फिर से PM बनेंगे.'
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST