Watch Video : कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न विजन है और न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ : पीएम मोदी - पीएम नरेंद्र मोदी
🎬 Watch Now: Feature Video
अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. उन्होंने कहा कि जिम्मेवार विपक्ष को इस पर सवाल पूछना चाहिए, रोडमैप जानना चाहिए था. या विपक्ष इस पर कुछ सुझाव दे सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वहीं इतने साल तक सत्ता में रहने के बाद भी कांग्रेस के लोग कहते हैं कि इसके लिए कुछ करने की जरुरत नहीं है. बिना कुछ किए ही तीसरे स्थान पर पहुंच जाएंगे. कांग्रेस के पास न नीति है, न नीयत है, न विजन है और न वैश्विक अर्थव्यवस्था की समझ है. भारत गरीबी और गरीबी को बढ़ाता गया. कांग्रेस के शासनकाल में 10 से 12 के बीच में रहती थी. 2014 के बाद भारत ने टॉप 5 में अपनी जगह बना ली. निश्चित आय़ोजन, प्लानिंग और कठोर परिश्रम की वजह से आज देश इस मुकाम पर पहुंचा है.