पंख फैलाए नाचता रहा मोर, मनमोहक दृश्य हुआ कैमरै में कैद - Peacock seen with untie feathers
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के चिकमगलूर में एक बहुत ही सुंदर और मनमोहक दृश्य देखने को मिला. यहां किसान के खेत पास एक मोर को अपने रंग बिरंगे पंख फैलाए नाचते हुए देखा गया. यहां के हिरेगौजा में यह मोर, कुछ ही दूरी पर गुजरते हुए वाहनों को अनदेखा करते हुए खेत के आसपास घूमता रहा. वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर एच एस शिवकुमार ने इस मनमोहक दृश्य को अपने कैमरै में कैद किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST