तमिलनाडु : भक्ति गीत में लीन तोते का वीडियो आपने देखा क्या - bobs its head to devotional song
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के तिरुपुर में भक्ति गीत में लीन एक तोते का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि भक्ति का स्वर इंसानों को ही नहीं, बल्कि पक्षियों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. ऐसा ही एक द्श्य सरकार पेरियापालयम (Sarkar Periyapalayam) में स्थित एक मंदिर में देखने को मिला, जब स्वर्गीय कन्नधासन (late Kannadhasan) द्वारा लिखित गीत को एक वृद्ध गा रहा था, तभी एक तोता उस गीत की लय को सुन, वृद्ध के पास आकर बैठ गया. इस बीच तान के साथ-साथ तोता भी अपना सिर हिलाते दिखा. तोते का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा यह मंदिर 12वीं शताब्दी में वीरा राजेंद्र चोलन (Veera Rajendra Cholan) द्वारा बनाया गया था.