बिरला ने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की
🎬 Watch Now: Feature Video
लोकसभा के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे से नाराज लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला कड़ा रुख अपनाते हुए कई बार देखे गए. सत्र के 17वें दिन भी बिरला ने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने स्थान पर जाने की अपील की. बिरला ने सदस्यों से कहा कि आप अपने स्थान पर जाएं, पूरा मौका दूंगा. आपको हर मुद्दे पर पूरा समय दूंगा. आप नियोजित तरीके सदन में व्यवधान डालते हैं, ये उचित नहीं है. आप अपने सीट पर जाइए. उन्होंने कहा, (सत्र के) अंतिम दिन आग्रह कर रहा हूं कि आप प्रयास करें कि सदन चलें. आप सदन की गरिमा बनाए रखें. सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने के तुरंत बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से कहा कि वह सभी सदस्यों को अपने मुद्दे उठाने का मौका और समय देंगे और जरूरत पड़ने पर सदन के कामकाज के घंटे भी बढ़ाए जाएंगे. उन्होंने कहा, आप अपने निर्वाचन क्षेत्रों और राज्य के मुद्दों को नहीं उठाना चाहते हैं, आप कार्यवाही को योजनाबद्ध तरीके से बाधित करना चाहते हैं ताकि इसे स्थगित कर दिया जाए. यह सदन की परंपरा और मर्यादा के खिलाफ है, इसलिए आप सभी अपनी सीटों पर वापस जाएं और सदन को चलने दें. सदन में हंगामा जारी रहने पर उन्होंने दिन में 11 बजकर करीब 50 मिनट पर कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी.
Last Updated : Dec 21, 2021, 1:23 PM IST