केरल में बस के पहाड़ी से नीचे गिरने से एक की मौत, 58 घायल - केरल बस दुर्घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
केरल के इडुक्की में एक बस के पहाड़ी से नीचे गिरने से एक यात्री की मौत हो गयी जबकि 58 अन्य घायल हो गये. एर्नाकुलम जाने वाली केरल एसआरटीसी की बस के नेरियामंगलम में पहाड़ी से लगभग 15 फीट नीचे गिरने से दुर्घटना हुई. पुलिस ने कहा घटना सुबह पहाड़ी जिले के चेयप्पारा और नेरियामंगलम के बीच हुई. रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति की जान चली गई जबकि एक यात्री की स्थिति गंभीर है. दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने यह भी कहा कि उन्हें संदेह है कि मुन्नार से आ रही बस का टायर फट गया, जिससे यह हादसा हुआ. स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. चालक ने कहा कि विपरीत दिशा में आए कुछ वाहन ने बस को टक्कर मार दी. सभी घायलों को एर्नाकुलम के कलामास्सेरी सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित कर दिया गया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST