बेड की कमी से एक ही बिस्तर पर इलाज करा रहीं दो प्रसूताएं - नवजात शिशुओं के इलाज
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एकमात्र सरकारी प्रसूति जिला अस्पताल है. जिले के विभिन्न हिस्सों से महिलाएं इस अस्पताल में आती हैं. कई पड़ोसी राज्यों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन लोगों की ओर से ऐसी शिकायतें मिल रही हैं कि जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में पर्याप्त बिस्तर नहीं है. प्रसूति वार्ड में कभी-कभी दो या तीन लोगों को एक ही बिस्तर पर रहना पड़ता है. हालांकि पुरुलिया जिला अस्पताल के अधीक्षक का कहना है कि कोरोना महामारी के कारण कमी हो रही है. पुरुलिया जिला अस्पताल में कुल 569 बेड हैं. नवजात शिशुओं के इलाज के लिए प्रसूति वार्ड और विशेष विभाग भी है.