CCTV : कार के नीचे आई डेढ़ साल की बच्ची, मौत - पंजाब लुधियाना
🎬 Watch Now: Feature Video
लुधियाना के शहीद करनैल सिंह नगर में कार के नीचे आ जाने से डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. बच्ची की मौत के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है. बताया जा रहा है कि लड़की अपनी बड़ी बहन के साथ घर के बाहर दुकान गई थी. लौटते हुए अचानक लड़की गिर गई और उसके ऊपर से कार गुजर गई. बताया जा रहा है कि कार का टायर लड़की के सिर के ऊपर से गुजर गया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है. मृत बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया कि कार चालक फोन कर रहा था इस वजह से हादसा हुआ और बच्ची की मौत हो गई. उन्होंने प्रशासन से न्याय की भी मांग की. लड़की के पिता ने भी न्याय की मांग की है और कहा है कि पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह मामले की जांच कर रहे हैं. मामला दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST