Watch Asian Games Hockey Final : भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज जापान से खेलेगी फाइनल, सैंड आर्टिस्ट ने दीं शुभकामनाएं - हॉकी मैच भारत बनाम जापान
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Oct 6, 2023, 9:09 AM IST
भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 19वें एशियाई खेलों के हॉकी फाइनल में प्रवेश कर लिया है. आज भारत गोल्ड मेडल के लिए जापान से भिड़ेगा. भारतीय टीम अबतक एशियाई खेलों के इस संस्करण में अपराजित रही है. उसने पहला मैच उज्बेकिस्तान, दूसरा मैच सिंगापुर और तीसरा मैच जापान से जीता. फिर चौथे मैच में हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 10-2 से हराया. भारतीय टीम सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को हराकर फाइनल में पहुंची. टीम आज आज स्वर्ण पदक जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी. जापान के खिलाफ फाइनल में जीत के साथ भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक का टिकट हासिल करने की कोशिश करेगी. सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भारतीय टीम की स्वर्णिम सफलता की कामना की. पुरी नीलाद्रि तट पर उन्होंने रेत में 20 फीट की विशाल हॉकी स्टिक बनाई है और टीम को शुभकामनाएं दी हैं.